HBSE Admit Card Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च – 2024 हेतु एडमिट कार्ड 20 फरवरी, 2024 से होंगे डाउनलोड । प्रदेशभर में कुल 1482 परीक्षा केंद्रों पर 5,80,533 विद्यार्थी देंगे परीक्षा।
HBSE Admit Card Update
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी०पी० यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं (फरवरी/मार्च-2024) 27 फरवरी से शुरू होने वाली हैं जिसके लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव किए जा रहे हैं। वी०पी० यादव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर विद्यालय को जारी की गई यूजर आई.डी. और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मुक्त विद्यालय के फ्रेशर विद्यार्थी, रिअपीयर, सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., मंर्सी चांस, कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय विद्यार्थी भी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से मांगी गई जानकारी भरकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी/मार्च-2024 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 5,25,353 विद्यार्थी भाग लेंगे। जिसमें 10वीं कक्षा के 3,03,869 विद्यार्थी तथा 12वीं कक्षा के 2,21,484 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुक्त विद्यालय की बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेशभर से करीब 55,180 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिसमें 10वीं (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 विद्यार्थी तथा 12वीं (मुक्त विद्यालय) के 31,910 विद्यार्थी शामिल हैं।
10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च तक तथा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक संचालित की जाएगी। इन परीक्षाओं का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा।