TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

नेटफ्लिक्स देखने के शौकीन तो हो जाइए तैयार। आ रहे हैं ये धमाकेदार शो और मूवीज| Netflix 2024 Movies

Netflix 2024 Movies
Image Source : Netflix

Netflix 2024 Movies : नेटफ्लिक्स ने अपने नए टीवी शो और मूवीज की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें आपको ‘स्क्विड गेम 2‘ (Squid Game) से लेकर ‘रिबेल मून पार्ट 2 – द स्कारगिवर‘ (Rebel Moon: Part 2 -The Scargiver) जैसी मूवीज और टीवी शोज़ देखने को मिलने वाले हैं। तो तैयार रहिए नेटफ्लिक्स की इस मनोरंजन की दुनिया में खोने के लिए।

स्क्विड गेम सीजन 2 | Netflix 2024 Movies

स्क्विड गेम (Squid Game) का पहला सीजन बहुत ही शानदार था। 2021 में रिलीज़ होने वाला यह शो बहुत ही जल्दी नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में शामिल हो गया था। इस शो ने अपनी एक यूनिक कहानी से बहुत जल्दी लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। अब इस शो का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम 2 का टीज़र भी शेयर किया है।

अवतार द लास्ट एयरबेंडर | Avatar: The Last Airbender

Netflix 2024 Movies: अवतार द लास्ट एयरबेंडर शो के टीजर से ही लग रहा है कि यह शो लोगों को बहुत पसंद आने वाला है। इससे पहले, अवतार द लास्ट एयरबेंडर की एनीमेटेड सीरीज़ भी लोगों को खूब पसंद है। अवतार द लास्ट एयरबेंडर के फैंस दुनियाभर में हैं। नेटफ्लिक्स पर इस शो को आप 22 फरवरी 2024 को देख पाएंगे।

Read Also  फ़रवरी महीने से नहीं देख पाएंगे Netflix पर ये मूवीज

रिबेल मून पार्ट 2 – द स्कारगिवर | Rebel Moon: Part 2 – The Scargiver

Netflix 2024 Movies की लिस्ट में रिबेल मून पार्ट 2 – द स्कारगिवर भी शामिल है। ‘रिबेल मून’ लोगों को बहुत पसंद आया, अब इस फिल्म का पार्ट टू भी जल्दी नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। Zack Snyder द्वारा निर्देशित यह एक साइ-फाई मूवी है, जिसकी कहानी भी बहुत दिलचस्प है। अगर आपने इसका पहला पार्ट अभी नहीं देखा है, तो Netflix पर आप इसे हिंदी में देख सकते हैं। ‘रिबेल मून’ के पार्ट टू को 19 अप्रैल 2024 को Netflix पर रिलीज किया जाएगा।

डैमसल | Damsel

एलेवन के किरदार से प्रसिद्ध ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ (Stranger Things) की मिली बॉबी ब्राउन की एक और फैंटेसी भरी मूवी नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। फिल्म को 2024 में रिलीज़ किया जाएगा। इसका टीज भी जबरदस्त है।

इन सब के इलावा और भी बहुत से शो और मूवीज़ नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं, जिनकी लिस्ट यह रही।

स्क्विड गेम सीजन 2ब्रिडगर्टनद अम्ब्रेला एकेडमी लास्ट सीजन
रिबेल मून पार्ट 2- द स्कारगिवर3 बॉडी प्रॉब्लमअवतार- द लास्ट एयरबेंडर
बेवरली हिल्स कॉप- एक्सेल एफकोबरा कायडैमसल
एमिली इन पेरिसहिटमैनलव इज ब्लाइंड
Netflix 2024 Movies