केंद्रीय बैंक RBI के एक आदेश ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयरों को तोड़ दिया। बजाज फाइनेंस के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक और RBL Bank के शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गए। बजाज फाइनेंस तो आज बीएसई सेंसेक्स पर टॉप लूजर रहा। दिन के आखिरी तक इनमें रिकवरी नहीं हो पाई।
RBI के आदेश पर भागे निवेशक, Bajaj Finance और RBL Bank के शेयर 4% गिरे
केंद्रीय बैंक RBI के एक आदेश ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयरों को तोड़ दिया। बजाज फाइनेंस के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक और RBL Bank के शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गए। बजाज फाइनेंस तो आज बीएसई सेंसेक्स पर टॉप लूजर रहा। दिन के आखिरी तक इनमें रिकवरी नहीं हो पाई। दिन के आखिरी में बजाज फाइनेंस के शेयर BSE पर 1.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 7162.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 7147.45 रुपये तक आ गया था। वहीं RBL बैंक के शेयर 4.38 फीसदी फिसलकर 260.60 रुपये पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 259.55 रुपये तक आ गया था।
RBI के किस आदेश ने बनाया शेयरों पर दबाव
केंद्रीय बैंक RBI ने अभी तक एनबीएफसी को क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में ये बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हैं। बजाज फाइनेंस ने भी RBL Bank के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हुआ है। बजाज फाइनेंस ने इस साझेदारी के लिए आरबीआई से लंबे पीरियड की मांग की थी लेकिन आरबीआई ने मना कर दिया। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बजाज फाइनेंस के दिशानिर्देशों के पालन में गंभीर कमियों को देखते हुए, रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को सिर्फ एक वर्ष यानी 21 दिसंबर 2024 तक का विस्तार दिया है।
बजाज फाइनेंस और RBL Bank की पुरानी है साझेदारी
बजाज फाइनेंस की क्रेडिट कार्ड के लिए RBL Bank और DBS Bank के साथ साझेदारी है। इसमें से डीबीएस बैंक के साथ साझेदारी करीब एक साल पुरानी है तो आरबीएल बैंक के साथ बजाज फाइनेंस की 2018 से साझेदारी चली आ रही है। आरबीएल बैंक के वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक इस समय जितने भी क्रेडिट-डेबिट कार्ड एक्टिव हैं, उसमें से 5 फीसदी से भी अधिक आरबीएल बैंक का है। वहीं मोतीलाल ओसवाल का कैलकुलेशन है कि इस बैंक ने जितने कार्ड जारी किए हैं, उसमें से 60-65 फीसदी बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी में जारी हुए हैं।