राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ मूवी ने 21 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से सिनेमाघरों का रुख किया
Credit: Dunki Movie official
22- Dec -2023
By-Ravi Kant
डंकी मूवी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ था, पर फिल्म वर्क डे पर रिलीज़ होने के कारण पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई नहीं कर पाई।
Credit: Dunki Movie official
साल 2023 में आने वाली शाहरुख़ ख़ान की तीसरी फ़िल्म है, इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ और ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई कर चुकी है
Credit: Dunki Movie official
‘पठान’ मूवी के पहले दिन की कमाई 57 करोड़ रुपये थी। वहीं ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी
Credit: Dunki Movie official
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ मूवी ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ की कमाई की है।
Credit: Dunki Movie official
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है, ‘एनिमल’ मूवी ने पहले दिन ₹63.80 करोड़ रुपये कमाए थे।
Credit: Dunki Movie official
Credit: Dunki Movie official