जानिए GTA 6 में क्या कुछ है खास।
"GTA 6 का ट्रेलर लीक होने की वजह से Rockstar Games को इसे निर्धारित समय से पहले करना पड़ा रिलीज़।"
ऐसा पहली बार हुआ कि GTA सीरीज़ में नायक के तौर पर किसी लड़की को लिया गया है जिसका नाम लूसिया है
लूसिया और उसके बॉयफ्रेंड की कहानी रियल लाइफ बॉनी और क्लाइड की जिंदगी से प्रेरित है
ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि GTA 6 का मैप वाइस सिटी पर आधारित होगा।
सबसे पहले GTA 6 आपको PS5 और XBOX X/S पर खेलने को मिलेगी
आपको बता दें कि GTA 6 का रिलीज़ वर्ष 2025 बताया गया है।"