Thick Brush Stroke

छोटे बच्चों को सर्दियों में नहलाते वक्त बरतें यह सावधानियां और बच्चों को ठंड से बचाएं।

18-Jan-2024

By- Aman Bhaati

Image Credit-Pexels

दिन व दिनभर ठंड बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में छोटे बच्चों को नहलाना मुश्किल हो जाता है। और बच्चों को नहलाना भी ज़रूरी होता है। आओ जानें बच्चों को कब और कैसे नहलाना चाहिए।

Image Credit-Pexels

सर्दियों में बच्चों को हफ्ते में दो या तीन बार नहलाना चाहिए। अगर ठंड ज़्यादा हो, तो बच्चों को नहलाने की बजाय गुनगुने पानी से स्पॉन्जिंग कर देनी चाहिए।

Image Credit-Pexels

नहलाते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि पानी ज़्यादा गरम ना हो, क्योंकि बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है। गरम पानी से बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है।

Image Credit-Pexels

नहलाने के बाद बच्चों पर Chemical Products का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये Products बच्चों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

Image Credit-Pexels

बच्चों की त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए Chemical Products की बजाय, गुनगुने पानी में नारियल का तेल डालकर उससे बच्चों की स्पॉन्जिंग करनी चाहिए।

Image Credit-Pexels

बच्चों को ठंड में कभी भी ज्यादा देर तक नहीं नहलाना चाहिए। ज्यादा देर नहलाने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

Image Credit-Pexels

बच्चों को नहलाने के बाद तौलिये के साथ पोंछ कर साथ के साथ ही गरम कपड़े पहना देने चाहिए। नहलाने के बाद खुला छोड़ देने से बच्चों को ठंड लग सकती है।

Image Credit-Pexels