Hyundai Creta Electric

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन

By- AmanBhaati

27-01-2024

Image :- Hyundai Official

Hyundai Creta Electric

हुंडई ने हाल ही में अपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो पहले वाली क्रेटा के मुकाबले फीचर और डिज़ाइन के मामले में एडवांस हो गया है।

Image :- Hyundai  Official

अब हुंडई की तरफ से एक और खुशखबरी आने वाली है क्योंकि हुंडई क्रेडा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Hyundai Creta Facelift

Image :- Hyundai Official

माना जा रहा है कि हुंडई, क्रेटा इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Electric

अगर क्रेटा इलेक्ट्रिक के डिज़ाइन एलिमेंट्स की बात करें तो यह दिखने में बिलकुल क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी ही लगती है।

Image :- Hyundai Official

क्रेटा इलेक्ट्रिक में हमें हुंडई कोना इलेक्ट्रिक वाला बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। हुंडई कोना में 39.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसे 150 kw की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 136 PS की पावर और 395 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Hyundai Creta Electric

Image :- Hyundai Official

Hyundai Creta Electric

क्रेटा इलेक्ट्रिक की संभावित कीमत की बात करें तो यह 20 लाख के आसपास हो सकती है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Creta Electric

इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक से होगा।

Image :- Hyundai Official