Hyundai Creta Facelift के बेस वेरिएंट में मिलती हैं कमाल की सुविधाएं।

By- AmanBhaati

22-01-2024

Image :- Hyundai Official

हुंडई ने अपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है, जो देखने में अब बहुत ही स्टाइलिश हो गया है।

Image :- Hyundai  Official

हुंडई ने नई क्रेटा को दो पेट्रोल इंजन (1.5 लीटर नैचुरल एस्पायरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन) और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उतारा है।

Image :- Hyundai Official

हुंडई ने अपनी नई क्रेटा में बहुत से बदलाव किए हैं जो इसे खास बनाते हैं। इसके बेस वेरिएंट 'E' में अब जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 11 लाख रुपये रखी है।

Image :- Hyundai Official

आइए जानें हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट में ऐसे कौन-कौन से कमाल के फीचर्स मिलेंगे जो इसके बेस वेरिएंट को बनाते हैं 'वैल्यू फॉर मनी'।

Image :- Hyundai Official

Image :- Hyundai Official

क्रेटा के बेस वेरिएंट में ड्यूल टोन ग्रे फैब्रिक्स अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, और डिजिटल क्लस्टर कलर TFT के साथ आता है।

iNTERIOR

क्रेटा के बेस वेरिएंट में आपको 16 इंच के स्टील व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, फ्रंट और बैक स्किड प्लेट, और बॉडी कलर के आउटर रियर व्यू मिरर (ORVM) मिलते हैं।

Image :- Hyundai Official

EXterior

सुविधा के लिहाज से हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट में आपको ड्राइवर सीट मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट्स, और ऑल डोर पावर विंडो जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।

Image :- Hyundai Official

convenience

हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट में सुरक्षा के लिए आपको 6 एयरबैग दिए गए हैं। कंपनी की तरफ से बेस वेरिएंट में कुल मिलाकर 36 सुरक्षा फीचर्स ऑफ़र किए गए हैं।

Image :- Hyundai Official

sAFETY