क्या है वह 5 अपडेट्स जो Hyundai Creta Facelift को बनाते हैं पुरानी क्रेटा से बेहतर

By- AmanBhaati

03-02-2024

Image :- Hyundai Official

हुंडई ने अपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है, जो फीचर्स और पावर के मामले में पहले से बेहतर हो गया है।

Image :- Hyundai  Official

कंपनी ने अपनी नई क्रेटा में काफी बदलाव किए हैं जो इस कार को फीचर-रिच कार बनाते हैं। आइए जानें वह कौन-कौन से मेजर बदलाव हैं जो कार को बनाते हैं बेहतर।

Image :- Hyundai Official

हुंडई ने अब अपनी नई क्रेटा में 360 डिग्री कैमरा ऑफर कर दिया है, जिससे अब कार को भीड़-भाड़ वाले इलाके में चलाना आसान हो गया है।

Image :- Hyundai Official

360 Degree camera

अब नई क्रेटा में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी इंक्लूड कर लिया गया है।

Image :- Hyundai Official

adas

Image :- Hyundai Official

नई क्रेटा में अब आने लगा है 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो इस कार को और भी पॉवरफुल बनाता है।

1.5 Turbo petrol engine

नई क्रेटा में आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग फीचर भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है, जो आपको साइड मिरर पर इंडिकेट करता है अगर पीछे से कोई वाहन आ रहा हो।

Image :- Hyundai Official

Blind spot monitoring

अब आपको हुंडई में कनेक्टेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो कार की लुक को काफी एन्हांस करता है।

Image :- Hyundai Official

New driver display