Hyundai Nexo Hydrogen

जल्द लॉन्च होगी देश की पहली हाइड्रोजन कार। देगी 660 किलोमीटर की रेंज 

By- AmanBhaati

24-01-2024

Image :- Hyundai Official

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही अपनी नई कार, हुंडई नेक्सो, को भारतीय बाजार में उतार सकती है, जो हाइड्रोजन पावर से चलने वाली कार होगी।

Image :- Hyundai  Official

Hyundai Nexo Hydrogen

हुंडई की यह कार हाइड्रोजन से चलने वाली फ्यूल सेल कार है, जो धुएं की जगह पानी का उत्सर्जन करती है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen

आपको बता दें कि हुंडई नेक्सो ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि, इसे भारत में लॉन्च करने से पहले यहां पर एक नए इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत करनी होगी, क्योंकि यह कार पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि हाइड्रोजन से चलने वाली है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen

फिलहाल भारत में हाइड्रोजन का सही इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen

इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया के CEO ने कहा है कि, “हम भारत में फ्यूल सेल कारों पर अध्यन कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि हम जीरो इमिशन मोबिलिटी का समाधान जल्दी से जल्दी खोज सकें।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen

कंपनी ने इस कार में 95 kW क्षमता की ईंधन कोशिकाऔर 45 kW के बैटरी पैक का उपयोग किया है, जो कार को 161 भीपी की शक्ति और 395 न्यूटन-मीटर के टॉर्क को उत्पन्न करने में मदद करता है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen

Hyundai Nexo Hydrogen

Hyundai Nexo Hydrogen

इस कार में 3 हाइड्रोजन टैंक दिए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 156 लीटर है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen

इस कार की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह लगभग 660 किलोमीटर की रेंज देती है।

Image :- Hyundai Official

फिलहाल कंपनी की तरफ से इस कार को भारत में लॉन्च करने बारे कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

Image :- Hyundai Official

Hyundai Nexo Hydrogen