K-Drama Crash Landing on You - एक ऐसा रोमांटिक सफर जिसमें आप खो जाएंगे।

28-Jan-2024

By-Ravi Kant

Image: Crash Landing on You official

taazatales.com

Crash Landing on You एक बेहद ही खूबसूरत सीरीज़ है। अगर आप रोमैंटिक ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो यह आपको बेहद पसंद आने वाला है।

Image: Crash Landing on You official

अगर आप सिर्फ दो एपिसोड तक भी यह सीरीज़ देखते हैं, तो आप इसकी खूबसूरती में खो जाने वाले हैं। यह शो जल्दी ही आपकी पसंदीदा शो की सूची में जोड़ने की क्षमता रखता है।

Image: Crash Landing on You official

कहानी में साउथ कोरिया की एक लड़की, यून से री, पैराशूट राइड पर जाती है और गलती से वह नॉर्थ कोरिया में लैंड हो जाती है।

Image: Crash Landing on You official

वहां उसकी मुलाकात नॉर्थ कोरिया के कैप्टन री ज्योंग से होती है, जो यून से री को अपने नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों से बचाने की कोशिश करता है।

Image: Crash Landing on You official

क्या यून से री नॉर्थ कोरिया से बाहर निकल पाएगी या फिर वहीं फँसी रह जाएगी? क्या वह नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों द्वारा पकड़ी जाएगी? इसे जानने के लिए आपको यह बेहद ही खूबसूरत सीरीज़ जरूर देखनी चाहिए।

Image:Crash Landing on You official

ये 16 एपिसोड का खूबसूरत ड्रामा आप Netflix पर हिंदी में देख सकते हैं।

Image: Crash Landing on You official

K-Drama Crazy Love – ऐसा ड्रामा जिसे देखकर आप चक्रा जाएंगे