Nothing कंपनी के फोन्स ने कुछ ही सालों में भारतीय यूज़र के दिलों में जगह बना ली हैं।
image- Nothing official
कंपनी ने अपना पहला फोन 'Nothing 1' साल 2022 में लॉन्च किया था। इसका unique डिज़ाइन यूज़र को काफी पसंद आया था।
image- Nothing official
फोन के ट्रांसपैरेंट डिज़ाइन ने कंपनी को एक अलग पहचान दिलाई। फोन के पीछे की तरफ ट्रांसपैरेंट ग्लास के कारण उसके आर पार देखा जा सकता था।
image- Nothing official
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Nothing Phone 2A पर काम रही है, जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
image- Nothing official
लेकिन इसी बीच, स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले टिप्स्टर @saanjjjuuu ने खुलासा किया है कि कंपनी अपना Nothing Phone 3 भी इसी साल जुलाई में लॉन्च कर सकती है।
image- Nothing official
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने नए earbuds पर भी काम कर रही है, जिनका नाम CMF Nothing Buds 2 Pro हो सकता है।