05-Feb-2024
image credits: Shambhu Official
taazatales.com
अक्षय कुमार का गाया हुआ गाना ‘शंभु आज’ रिलीज़ कर दिया गया है, और रिलीज़ होते ही गाने पर व्यूज़ की तो जैसे बारिश होने लगी है।
image credits: Shambhu Official
ओएमजी 2 के बाद एक बार फिरसे अक्षय कुमार ने भगवान शिव जैसा भेष बनाया है, और अक्षय कुमार भगवान शिव की भक्ति करते नजर आ रहे हैं।
image credits: Shambhu Official
जबसे अक्षय कुमार ने गाने का टीज़र अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था तबसे लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज, 5 फरवरी को इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।
image credits: Shambhu Official
अक्षय कुमार के ‘शंभु’ सॉन्ग ने जैसे ही यूट्यूब पर दस्तक दी, वैसे ही मानो इस सॉन्ग पर व्यूज़ की बारिश होने लगी।
image credits: Shambhu Official
रिलीज़ होने के 10 घंटे बाद ही गाने ने 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल किए। यह गाना 2,202,670 व्यूज़ और लगभग 53 हजार लाइक्स हासिल कर चुका है।
image credits: Shambhu Official
शंभू (Shambhu) गाने को अक्षय कुमार ने खुद अपनी आवाज़ में गाया है। इस गाने में सिंगर सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस भी हैं। म्यूजिक वीडियो का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है
image credits: Shambhu Official