शाहिद कपूर की नई मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। इस मूवी में शाहिद कपूर कृति सैनन के साथ नजर आएंगे।
18-01-2024
by-Ravi Kant
Image Credits - Social Media
यह पहली बार होगा कि फैंस को पर्दे पर शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी।
Image Credits - Social Media
रिलीज़ करने के 3 घंटे के अंदर ही इस ट्रेलर को YouTube पर 1.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है।
Image Credits - Social Media
फिल्म की कहानी काफी रोमांस और कॉमेडी से भारी हुई है।
Image Credits - Social Media
शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ-साथ आपको डिंपल कबाडिया, धर्मेंद्र, और राकेश बेदी समेत कई दिग्गज एक्टर्स दिखाई देंगे।
Image Credits - Social Media
शाहिद कृति से प्यार करने लगते हैं और बाद में पता चलता है कि कृति कोई इंसान नहीं है, वह एक रोबोट है।
Image Credits - Social Media
अब शाहिद को कुछ समझ नहीं आता, कृति के रोबोट होने की बात जानकर भी वह अपनी फीलिंग्स को दबा नहीं पाता। अब एक रोबोट और इंसान की यह अनोखी प्रेम कहानी देखने लायक होगी।
Image Credits - Social Media
यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image Credits - Social Media
Image Credits - Social Media