साल 2023 में इस एक्टर ने 2500 करोड़ रुपये कमाकर रचा इतिहास

03-Jan-2024

By- Ravi Kant

Image- Jawan movie official

5 साल बाद आई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म

शाहरुख़ ख़ान की ‘ज़ीरो‘ मूवी के बाद उनकी कोई भी फ़िल्म नहीं आई थी, फिर उन्होंने 2023 में कमबैक किया और बॉक्स ऑफिस पर तबादतोड़ कमाई की

Image- Jawan movie official

 फिल्मों ने 2500 करोड़ कमाए

शाहरुख़ ख़ान ने 2023 में अपनी ‘पठान‘ मूवी को रिलीज़ किया, और फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया।

Image- Pathan movie official

2023 में ही रिलीज़ हुई दूसरी फिल्म

शाहरुख़ ख़ान की अगली फिल्म ‘जवान‘ ने सिनेमाघरों पर दस्तक दी और यह फिल्म भी हिट साबित हुई और 1100 करोड़ रुपये की कमाई करके अपना नाम कमाया।

Image- Pathan movie official

तीसरी फिल्म डंकी ने भी अच्छी कमाई

2023 के जाते-जाते शाहरुख़ ख़ान की तीसरी मूवी ‘डंकी‘ रिलीज़ हुई और यह मूवी भी अच्छी खासी कमाई कर रही है।अब तक यह मूवी दुनिया भर में  ₹400 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image- Dunki movie official

शाहरुख़ ख़ान ने 2023 में तीनों फ़िल्मों में बहुत तेज़ी से कमाई की और 2500 करोड़ कमा लिए।

Image- Dunki movie official