OnePlus अपना बिल्कुल नया फोन OnePlus 12 लॉन्च करने वाला है, यह फोन 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है और यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। OnePlus 12 सीधा सीधा iQOO 12 को टक्कर देने वाला है। iQOO 12 भी हाल ही में लॉन्च हुआ है, दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत लगभग समान होने वाली है, इसलिए OnePlus 12 के लॉन्च होते ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में महामुकाबला होने वाला है, आइए जाने कौन है दोनों स्मार्टफोन्स में वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट।
OnePlus 12 और iQOO 12 दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स होने वाले हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में हमें दुनिया का सबसे फास्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिलने वाला है। OnePlus में हमें iQOO से थोड़ी बड़ी स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। इसके साथ OnePlus में हमें बड़ा सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है, लेकिन iQOO में हमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है जो इस फोन को बहुत ही स्मूथ बनाता है। इसके साथ OnePlus में हमें बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, लेकिन वही iQOO में हमें बड़ा चार्जर मिलने वाला है। दोनों ही फोन बहुत ही पॉवरफुल हैं Detailed Comparison के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें।
अगर देखा जाए, तो OnePlus 12 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि OnePlus 12 में हमें iQOO 12 के मुकाबले थोड़े अधिक फीचर्स देखने को मिलते हैं, और OnePlus की रिसेल वैल्यू भी iQOO के मुकाबले अच्छी होती है। और रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि OnePlus 12 की कीमत iQOO 12 से कम होने वाली है। iQOO 12 के बेस मॉडल की कीमत 53,000 रुपये है और वही सुनने में आया है कि OnePlus 12 के बेस मॉडल की कीमत 51,000 रुपये होने वाली है। अगर OnePlus 12 की कीमत इतनी ही हुई तो बिना किसी आशंका के OnePlus 12 एक बेहतर ऑप्शन और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट हो सकता है।