Google के स्मार्टफोन लोगों द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं, हाल ही में गूगल ने अपना Google Pixel 8 और 8 Pro लॉन्च किया है, लेकिन इनकी कीमत बहुत अधिक होने की वजह से लोग इन्हें खरीद नहीं पा रहे। इसे देखते हुए गूगल ने अपना बिलकुल नया और सस्ता स्मार्टफोन पिक्सल 8a लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, आइए जाने क्या होने वाला है इस स्मार्टफोन में।
डिज़ाइन और Specs
Pixel 8a के अब तक ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स की कोई लीक्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि पिक्सल 8a में हमें ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसके साथ इसमें हमें 27 वॉट का चार्जर देखने को मिलने वाला है और इसमें हमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है। इसमें हमें गूगल का Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, लेकिन अब तक किसी भी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ पिक्सल 8a के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें फोन का मॉडल नंबर सामने आया है, इसका डिज़ाइन लगभग गूगल पिक्सल 8 के समान होने की संभावना है। इसमें हमें राउंडेड कॉर्नर्स मिलने वाले हैं और फोन के राइट साइड में हमें पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स देखने को मिलने वाले हैं।
कीमत और लॉन्च
कुछ रिपोर्ट्स के द्वारा कहा जा रहा है कि गूगल का पिक्सल 8a गूगल के आई/ओ इवेंट में लॉन्च हो सकता है, लेकिन अब तक कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा गया है। इसके बाद अगर बात करें कीमत की तो इसकी कीमत यह फोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है, पिक्सल 8a की कीमत लगभग 40,000 से 45,000 के बीच में आ सकती है, लेकिन अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Google Pixel 8a full deatils specs
General
- Android v14
- Thickness: 8.9 mm
- In Display Fingerprint Sensor
Display
- 6.1 inch, OLED Screen
- 1080 x 2400 pixels
- 431 ppi
- 90 Hz Refresh Rate
- Punch Hole Display
Camera
- 12.2 MP + 12 MP Dual Rear Camera
- 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
- 10.1 MP Front Camera
Technical
- Google Tensor G3 Chipset
- 3 GHz Processor
- 8 GB RAM
- 128 GB Inbuilt Memory
- Memory Card Not Supported
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C
Battery
- 4700 mAh Battery
- 27W Fast Charge