TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

शुरू हो गई Apple Valentine sale मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स आपकी प्रेमिका हो जाएगी खुश।

Apple Valentine Sale :- जैसा कि आपको पता है, हमेशा की तरह 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए Apple ने अपनी वैलेंटाइन सेल जारी कर दी है। इस सेल के जरिए हम अपनी प्रेमिका को बढ़िया Apple के प्रोडक्ट्स गिफ्ट दे सकते हैं। आइए जाने क्या होगा इस Apple Valentine Sale में।

Apple Valentine Sale

Apple Valentine Sale

इस सेल के दौरान आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी को Airpods, Apple Pencil या Airtags जैसे प्रोडक्ट्स गिफ्ट दे सकते हैं क्योंकि इस सेल में Apple हमें फ्री एंग्रेविंग की सेवा दे रहा है, यानी कि अगर हम कोई भी Apple प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट पर हम हमारी प्रेमिका के नाम का पहला अक्षर या फिर कोई इमोजी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के अतिरिक्त पैसे देने की जरुरत नहीं होगी। ऐसा करने से आपकी प्रेमिका आपसे बहुत खुश होगी, यह एक बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट हो सकता है। इसके साथ Apple ने अपनी इस सेल पर कुछ नई एक्सेसरी भी ऐड की हैं, आइए जानते हैं।

Apple Valentine Sale

iPhone 15 सीरीज के बैक कवर्स

Apple Valentine sale में एप्पल ने अपनी iPhone 15 सीरीज के लिए कुछ नए बैक कवर्स ऐड किए हैं। इसमें iPhone 15 Pro Max के लिए थोड़ा हल्का हरे रंग का केस देखने को मिलेगा और iPhone 15 के लिए लाइट पिंक और iPhone 15 Plus के लिए ऑरेंज रंग का केस देखने को मिलेगा।

Read Also  Facebook Server Down: फेसबुक का सर्वर हुआ डाउन, यूज़र के अकाउंट अपने आप हो रहे लॉगआउट।

Apple Watch स्ट्रैप्स

Apple Valentine Sale

एप्पल वॉच के लिए हमें बिल्कुल नए स्ट्रैप्स देखने को मिल रहे हैं जो देखने में बहुत ही प्रीमियम लगते हैं। अगर आपके प्रेमी या प्रेमिका के पास एप्पल वॉच सीरीज 9 है तो ये स्ट्रैप्स उनके लिए बिलकुल शानदार तोहफा हो सकता है Apple की इस वैलेंटाइन सेल का लाभ आप offline और online दोनों जगह उठा सकते हो।

ऐसी और भी जानकारी के लिए लिंक पर टैप करें।