TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Cherry Little Ant :- 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाली ये कार करेगी सब इलेक्ट्रिक कारों की छुट्टी

जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स भी बढ़ती जा रही है इसी का फायदा उठाने के लिए सभी कार कंपनियां अपनी नई नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर रही है इसी बीच सभी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने Cherry Little Ant इलेक्ट्रिक कार बाजार में आ गई है आइए जाने क्या है इसकी खासियत ।

Cherry Little Ant
Cherry Little Ant

Cherry Little Ant फीचर्स

इस छोटे साइज की शानदार इलेक्ट्रिक कार में आपको बढ़िया से बढ़िया फीचर्स मिलने वाले है इस कार में हमे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है इसके साथ इसमें पुश स्टार्ट,360 कैमरा, क्रूज कंट्रोल,डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है इसी के साथ इस गाड़ी में हमे की लैस एंट्री की सुविधा भी मिलने वाली है ।

Cherry Little Ant

Cherry Little Ant परफॉर्मेंस

इस गाड़ी की परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार होने वाली है क्युकी इस इलैक्ट्रिक गाड़ी में हमे 41kwh की बैटरी और 70 kw का इलैक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 100 ps की पावर और 160 Nm का टॉर्क निकाल कर देने वाली है इसी के साथ इसमें हमे बहुत ही फास्ट चार्जर देखने को मिलता है जो गाड़ी को मात्र 30 मिनट में चार्ज करने में सक्षम है और ये कार 408 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड 140 kmph है

Read Also  Kia carnival Facelift 2024 :-इंडिया में पहली बार टेस्ट होता दिखा

Cherry Little Ant कीमत

अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये गाड़ी 12 लाख से शुरू हो कर 20 लाख ( Ex showroom ) तक पहुंच जाती है इस कीमत पर ये बहुत ही बढ़िया कार होने वाली है