TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Dharmendra Viral Video| धर्मेंद्र के इस बिंदास अंदाज के हो गए सब फैन।

Dharmendra Viral Video : आयरा खान और नुपूर शिखरे का वेडिंग रिसेप्शन की चर्चा हर जगह हो रही है। इसी दौरान हमारे धर्मेंद्र जी की वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। वीडियो में धर्मेंद्र अपने मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Dharmendra Viral Video
Screen Shot From viralbhayani instagram Video

Dharmendra Viral Video

दरसाल, ये वीडियो आयरा खान और नुपूर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन का ही है। इस वीडियो में दो एक्ट्रेसेस अपना फ़ोटोशूट करवा रही होती हैं और वहीं धर्मेंद्र मस्त अंदाज में फ़ोटो खिचवाते हुए एंट्री करते हैं, और वो दोनों एक्ट्रेसेस उनके सम्मान में पीछे हट जाती हैं।

पेपराजी viralbhayani द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दो एक्ट्रेसेस कमल हासन की बेटी श्रुति और अक्षरा हासन हैं। रिसेप्शन पर दोनों एक्ट्रेसेस अपने फ़ोटोज़ क्लिक करवा रही होती हैं तबही बॉलीवुड के ‘ही मैन’ की एंट्री हो जाती है। और वह आकर अपनी फ़ोटोज़ क्लिक करवाने लग जाते हैं। इसको देखकर दोनों एक्ट्रेसेस उनके लिए जगह बनाकर पीछे हट जाती हैं। धर्मेंद्र के लिए दोनों एक्ट्रेसेस द्वारा दिए गए सामान को देखकर लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

Read Also  इस एक्टर की होती है सब इच्छाएं पूरी, क्या है इसमें ऐसा जादू ? |Tom Holland Predicting