TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Erazer K30 Pad 12.6 Inch: लेनोवो ने 12.6 इंच डिस्प्ले, 12 जीबी रैम, और 12000mAh बैटरी के साथ एक जबरदस्त टैबलेट लॉन्च किया है।

Erazer K30 Pad 12.6 Inch
Erazer K30 Pad 12.6 Inch

Erazer K30 Pad 12.6 Inch: Lenovo के Sub brand Erazer ने अपने नए Erazer K30 Pad को लॉन्च किया है। यह टैबलेट 12.6 इंच FHD स्क्रीन साइज़ में आता है। Erazer K30 Pad 12000 mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ आता है। फिलहाल इस टैबलेट को चीन में ही लॉन्च किया गया है और यह एक बजट रेंज में आने वाला टैबलेट है। चलिए इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन, कीमत और इंडिया में कब मिलने लगेगा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Erazer K30 Pad 12.6 Inch specifications

नए Erazer K30 Pad टैबलेट में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। इसका कैमरा Xiaomi Pad 6 सीरीज़ से मिलता जुलता है। यह 7.8 मिलीमीटर मोटा और 650 ग्राम भारी है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासीयत इसकी स्क्रीन साइज़ और इसमें मिलने वाली है 12.6 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले,जो 2560 x 1600 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 350 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करता है। यह डिस्प्ले 72% NTSC color gamut को कवर करता है और इसका कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 है जो आपको एक अच्छा यूज़र एक्सपीरिएंस देगी। अगर आप इस टैबलेट में मूवी देखते हैं तो आपको एक अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा क्योंकि इसकी ऑडियो क्वालिटी भी सुपर है। अगर हम बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस टैबलेट में 12,000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी दी है, जो 18W USB PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Read Also  Samsung S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max :- कौन है असली विजेता ?

इतना ही नहीं, टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G99 SoC द्वारा संचालित है। चिपसेट को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (512GB तक) और Quad स्पीकर है लेकिन 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

PHONE BODY

Dimensionsthickness is 7.8 mm
Weight650 grams
ColorsBlack
Blue
MaterialsGlass front, plastic back

DISPLAY

Display size12.6 inches
TypeIPS LCD
Resolution2560 x 1600 pixels
Pixels at every point270 ppi

SPECIFICATIONS

SensorsAcceleration
Proximity
ChipsetHelio G99
Processor (CPU)Octa core
Process Technology12 nm
RAM12 GB
Internal memory256 GB with 12 GB RAM
Card slotYes, microSD, external memory up to 512 GB

Camera

Main Cameramono:
– 13 Megapixels
Other featuresLED flash
Video1080p at 30fps
Front Cameramono:
– 8 Megapixel


Video:
Yes

Battery

Battery capacity12,000 mAh
Battery TypeLithium Polymer
RemovabilityNon-removable
Fast chargingNA
Other featuresCharge rapide 18W

Telecommunications

NetworksGSM / HSPA / LTE /
SIMNano Sim
Second SIMSame additional memory port can be replaced by a second chip
WIFIYes, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, tri-band, Wi-Fi Direct
BluetoothYes, 5.0, A2DP, LE
GPSA-GPS, GLONASS, BDS
NFCNA
USBmicroUSB 2.0, USB On-The-Go
InternetHTML5
FM radio

GENERAL

BrandErazer
ModelErazer K30 Pad
OSAndroid 12
Announced dateJanuary 2024
Availability2024

Erazer K30 Pad 12.6 इंच की कीमत

कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट (12GB + 256GB) में लॉन्च की है, जिसकी कीमत ¥1,999 (~$280) है। यानी भारतीय रुपये के अनुसार 23,274 रुपये। यह फिलहाल चीन में लेनोवो के जेडी स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। अभी यह केवल चीन में ही मिलेगा, उसके बाद हो सकता है कि ग्लोबल मार्केट में मिलने लगे।

Read Also  Infinix Hot 40i: जल्दी आ रहा है Infinix का नया स्मार्टफोन जिसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी, कीमत रुपए 9,000 के नीचे होने की संभावना है - आइए जानें विस्तार से।

अगर रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं करेगी, लेकिन अगर हम रिपोर्ट्स को सत्य ना मानें तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

ऐसी ही और टेक रिलेटेड जानकारी लेने के लिए यहाँ क्लिक करें