TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

iPhone 16 सीरीज़ की बैटरी का हुआ खुलासा,मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी

इस बार की iPhone 15 सीरीज़ में हमें बहुत से बदलाव देखने को मिले थे और iPhone 15 सीरीज़ के सभी मॉडल्स में बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिला है, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में iPhone 16 की बैटरी और कुछ अन्य विशेषताओं का खुलासा हुआ है, आइए जानते हैं।

iPhone 16

iPhone 16 बैटरी

iPhone 16 सीरीज़ में हमें बढ़िया बैटरी देखने को मिलने वाली है। iPhone 16 सीरीज़ के कुछ मॉडल्स की बैटरी के लीक्स सामने आई हैं, कहा जा रहा है कि इस बार iPhone 16 में हमें 3,561 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और iPhone 16 Plus में हमें 4,006 mAh की बैटरी मिलने वाली है और यह स्मार्टफोन बैटरी किंग होने वाला है। इसके बाद iPhone 16 Pro Max में हमें 4,676 mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है और अगर बात करें iPhone 16 Pro की तो अभी तक 16 Pro की बैटरी को लेकर कोई लीक्स सामने नहीं आए हैं।

iPhone 16 विशेषताएँ

इस बार के iPhone 16 में हमें बहुत ही शानदार विशेषताएँ देखने को मिलने वाली हैं, कहा जा रहा है कि iPhone 16 में हमें iPhone 15 Pro और Pro Max की तरह एक्शन बटन देखने को मिलेगा जो कि बहुत बड़ा अपडेट होने वाला है, इसी के साथ कहा जा रहा है कि iPhone 16 इस बार कुछ नए फीचर्स के साथ आने वाला है।

Read Also  Apple ने किया बड़ा बदलाव अब iPhone में भी चलेंगे Third Party Apps
iPhone 16

iPhone 16 कीमत

कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई लीक्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन आपको बता दे कि iPhone 16 लगभग 80,000 से 85,000 रुपए के बीच में आने वाला है।

सस्ता iPhone

अगर आप एक iPhone लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बहुत कम है तो आप iPhone 12 को खरीद सकते हैं। इस समय iPhone 12 की कीमत Flipkart पर बहुत ज्यादा गिर चुकी है, फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 की कीमत मात्र 44,999 रुपए से शुरू है और

Iphone 12

इसके साथ आपको बढ़िया डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है। iPhone 12 में हमें HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपए रह जाती है। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध है, जल्दी जाइए और खरीद लीजिए।