एक ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप प्राप्त करने वाली दुनिया की सबसे पहली चिप कंपनी NVIDIA है दुनिया में सिर्फ छह कंपनियों का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है इनमें AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA भी शामिल है।
अखिर कौन है NVIDIA कंपनी का मालिक?
इस कंपनी की स्थापना Jensen Huang ने 1993 में की थी। Jensen Huang ताइवान के रहने वाले थे और उन्होंने NVIDIA की शुरुआत अपने 30वें जन्मदिन पर की थी। NVIDIA की शुरुआत Jensen Huang ने मात्र 200 डॉलर के निवेश से की थी। दुनिया में AI का चलन तेजी से बढ़ रहा है जिससे सेमीकंडक्टर चिप की मांग भी बहुत अधिक बढ़ रही है इसी के चलते NVIDIA के शेयर्स में भी काफी तेजी आई है। आज Huang दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में आते हैं
NVIDIA की शुरुआत
NVIDIA ने Huang को 200 डॉलर से 43.4 अरब डॉलर्स का मालिक बना दिया Huang आज दुनिया के अमीरों में 29वे नंबर पर आते हैं। NVIDIA ने शुरू में वीडियो गेम और ग्राफिक चिप्स बनाया करता था यह कंपनी कुछ समय पहले ही खड़ी नहीं हुई बल्कि इसके पीछे 30 सालों की मेहनत लगी है। शुरुआत में NVIDIA ने गेमिंग कंपनी के तौर पर अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन दुनिया की मांगों को देखते हुए NVIDIA ने अपने आप को AI (Artificial Intelligence) कंपनी के तौर पर सफलतापूर्वक ट्रांसफॉर्म कर दिया। फिलहाल यह कंपनी GPU ( ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स ) के शेत्र में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है साथ ही NVIDIA का GPU AI एप्लिकेशन्स में इस्तेमाल होता है और सेल्फ ड्राइविंग कार, फेशियल रिकग्निशन से लेकर नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में भी इस्तेमाल हुआ है, इनके GPU का इस्तेमाल हैवी प्रोसेसिंग या हाई क्वालिटी रेंडरिंग में बहुत ज्यादा किया जाता है।