Samsung S24 Ultra के कुछ लीक्स सामने आए हैं जिसने Apple की परेशानी को बढ़ा दिया है अब iphone की सेल्स हो सकती हैं कम क्योंकि Samsung ने अपने S24 Ultra में बड़े अपग्रेड कर दिए हैं जो कि भारतीय बाजार में तहलका मचाने वाले हैं। Samsung S24 सीरीज ने एप्पल के साथ-साथ बाकी फ़ोन कंपनियों की परेशानी को भी बढ़ा दिया है क्योंकि हमें S24 सीरीज में लुक्स के साथ-साथ फ़ीचर्स में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है आइए जाने क्या है नया सैमसंग Samsung S24 Ultra में।
Samsung S24 Ultra Design
लीक्स के माध्यम से हमें पता चला है कि Samsung ने अपने S24 Ultra की लुक्स को और भी प्रीमियम बनाने के लिए इस बार Iphone की 15 सीरीज की तरह टाइटेनियम बॉडी दी है जिसके कारण फ़ोन बहुत ही लाइटवेट और ज्यादा ड्यूरेबल होने वाला है इसके साथ सुनने में यह भी आया है कि इस बार Samsung S24 Ultra में हमें फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जी हा अब हमें पहले की तरह Curve डिस्प्ले देखने को नहीं मिलने वाली लेकिन S24 Ultra पहले की तरह बॉक्सी डिज़ाइन में ही आने वाला है।
Samsung S24 Ultra Features
Samsung की S24 सीरीज में हमें दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलने वाला है जो इस फ़ोन को बहुत ही तेज बनाने वाला है इसके साथ ही Samsung ने अपनी S24 सीरीज में बहुत बड़ा अपग्रेड किया है हमें Samsung S24 सीरीज में Galaxy AI देखने को मिलने वाला है जो आपकी फ़ोटोज़ को और भी इनहैंस कर देगा। Galaxy AI सीधा सीधा Chat gpt को टक्कर देने वाला है Samsung S24 Ultra में जब आप किसी भी फ़ोटो में किसी Object पर Circle बनाते हैं तो Galaxy AI के माध्यम से आपको उस Object की पूरी डिटेल्स WEB Search के माध्यम से मिल जाएगी और हमें Samsung S24 Ultra के कैमरे में भी नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।Samsung S24 सीरीज में हमें Android 14 और वOneUI 6 Out Of The Box देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही हमें 5 साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट्स भी देखने को मिलने वाली है।
Price or Release Date
अगर हम S24 Ultra के बदलावों को देखें तो इन्हें देखने से पता चलता है कि S24 Ultra की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। S24 Ultra हमें लगभग 1.35 लाख से 1.40 लाख रुपये में मिल सकता है और अगर बात करें इसकी रिलीज़ डेट की तो सैमसंग एस24 सीरीज जनवरी के अंत में रिलीज़ हो सकती है।
अगर आप 5 आने वाले स्मार्टफ़ोन के बारे में जाना चाहते हैं तो लिंक पर टैप करें Read More…