TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Sony Afeela :- कैमरा बनाने वाली कंपनी सोनी ने पेश की अपनी जबरदस्त EV कार

Sony Afeela :-जापान की दो बड़ी कंपनियों सोनी जो की बेस्ट कैमरा बनाने वाली कंपनी मानी जाती है और होंडा जो की अपनी बेस्ट कार बनाने के लिए मानी जाती है, इन दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाया है और लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में एक बिलकुल नई इलेक्ट्रिक कार ब्रैंड आफीला को पेश किया है, आइए जाने क्या है इस कार में फीचर्स। Sony Afeela

Sony Afeela Features

सोनी और होंडा दोनों ही ब्रैंड्स मिलकर इलेक्ट्रिक Cars का निर्माण करने वाले हैं जो की Year 2026 से उत्तरी अमेरिका में सेल्स के लिए उपलब्ध हो सकती हैं, अभी तक सोनी आफीला के फीचर्स की कुछ ज्यादा जानकारी सांझी नहीं की गई है लेकिन सोनी होंडा मोबिलिटी के CEO यसुहिदे मिजुनो ने कहा है कि ये कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेस होने वाली है, आफीला ब्रैंड की Cars में हमें बहुत ही एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, ये कार टेस्ला जैसे कार ब्रैंड को भी पीछे छोड़ने वाला है क्योंकि इस गाड़ी में बहुत ही एडवांस लेवल का एडवांस (ADAS) ड्राइव असिस्टेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है, कहा जा रहा है कि इस गाड़ी में आल्ट्रा-सॉनिक रेडार और 40 से भी ज्यादा सेंसर इस गाड़ी के बाहर की साइड होने वाले हैं जिससे इस गाड़ी की सेल्फ ड्राइव की क्षमता बहुत अधिक होने वाली है इतने अधिक सेंसर होने के कारण इस गाड़ी का एक्सीडेंट नामात्र ही होने वाला है, Sony Afeela एक Sedan कार होने वाली है इसमें हमें ड्राइवर साइड से लेकर पैसेंजर साइड तक पूरी कनेक्टेड टच स्क्रीन देखने को मिल रही है जो की देखने में बहुत प्रीमियम लग रही है इसके साथ इसका स्टीयरिंग भी टेस्ला की Tesla S जैसा होने वाला है जो की पूरी तरह से गोल होने की बजाए D कट में कटा हुआ है (Sony Afeela)

Read Also  KTM Duke 390 vs KTM RC 390 :- आखिर कौन बनेगा 2024 का King

प्राइस और लॉन्च डेट

कहा जा रहा है कि Afeela की Year 2026 से उत्तरी अमेरिका में बिक्री स्टार्ट होने वाली है और अगर बात करे इस गाड़ी की कीमत कि तो यह एक लक्जरी कार होने वाली है जिसकी कीमत बाकी के लक्जरी ब्रैंड्स जैसे मर्सिडीज़ बेंज, ऑडी, वोल्वो, बीएमडब्ल्यू के बराबर होने वाली है इस गाड़ी की कीमत लगभग 45,000 डॉलर्स के आस-पास होने वाली है यानी के 37,36,129 रुपये के आस-पास, इसके इलावा सोनी ने कहा है कि इस कार का सॉफ़्टवेयर सब्सक्रिप्शन सेवाओं के साथ आ सकता है जिसके लिए कार के ओनर को इसकी कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए इयर्ली सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ सकती है उम्मीद है कि सोनी और होंडा मिलकर ऐसी ईवी Cars बनाने वाले हैं जो बाकी इलेक्ट्रिक Cars कंपनियों के लिए बड़ी सिरदर्दी बन सकती है।

ऐसी और भी जानकारी के लिए लिंक पर टैप करें