2 लाख 90 हजार में यह डिवाइस क्या कर सकता है? | Apple Vision Pro

30-Jan-2024

By-Ravi Kant

Image Credits: Apple

taazatales.com

एप्पल एक नए डिवाइस को जल्दी ही मार्केट में उतारने वाला है जिसकी कीमत लगभग $3,499 डॉलर्स (2,90,951 रुपये) रखी गई हैं।

Image Credits: Apple

एप्पल ने अपने इस महंगे डिवाइस की प्री-बुकिंग 19 जनवरी से शुरू कर दी है। 2,90,951 रुपए में तो आपको इसका सुरुयाती मॉडल मिलेगा।

Image Credits: Apple

जबकि इसके हायर-पावर्ड वर्जन की कीमत लगभग 4000 डॉलर (लगभग 3,32,000 रुपये) है।

Image Credits: Apple

यह एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है जिसे आप अपने सिर पर पहनेंगे और आपकी आँखों के आगे इसकी स्क्रीन होगी।

Image Credits: Apple

यह टेक्नोलॉजी इतनी जबरदस्त है। इस हेडसेट में दिख रही तस्वीरें या फिर वीडियो आपको आसपास दिखाई देंगी।

Image Credits: Apple

इसकी टेक्नोलॉजी इतनी शानदार है कि आपको लगेगा कि आप थिएटर में बैठकर मूवीज या वीडियोज देख रहे हैं।

Image Credits: Apple

पर इस टेक्नोलॉजी का मजा लेने के लिए आपको अपनी अच्छी-खासी जेब धीली करनी पड़ेगी। वैसे तो एप्पल के डिवाइसेस महंगे ही होते हैं,

Image Credits: Apple

 एप्पल के इस डिवाइस के लिए लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वही कुछ लोग इसे बहुत महंगा बता रहे हैं।

Image Credits: Apple

 Apple Vision Pro के बारे में ज्यादा जानकारी लें

 Apple Vision Pro के बारे में ज्यादा जानकारी लें