TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Xiaomi Electric Cars :- स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अपनी धासू इलेक्ट्रिक कारें लाने जा रही है

स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी Xiaomi जल्दी ही अपनी इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने वाली है। ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि Xiaomi एक बहुत बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड है, स्मार्टफोन्स के साथ यह कंपनी और भी कई गैजेट्स में काम करती है, लेकिन अब Xiaomi अपनी बहुत ही धासू इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारने वाली है Xiaomi अपनी 2 कारें लॉन्च करने वाली है जो हमें 800 किलोमीटर्स की रेंज देने वाली हैं, आइए जाने क्या है इन कारों की खासियतें।

Xiaomi Electric Cars

पूरी दुनिया में Redmi और MI के स्मार्टफोन्स का बहुत नाम है, ये दोनों ब्रैंड्स Xiaomi कंपनी के सब ब्रैंड्स हैं। इसी Xiaomi कंपनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च कर दी हैं – Xiaomi SU7 और Xiaomi SU7 Max, ये दोनों ही सेडान कारें होने वाली हैं। शियाओमी की ये इलेक्ट्रिक कारें मर्सिडीज, टेस्ला, ऑडी जैसे बड़े ब्रैंड्स की इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देने वाली हैं क्योंकि इस गाड़ी में हमें 800 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ये कारें बहुत ही सुपरफास्ट होने वाली हैं, आइए जाने शियाओमी एसयू7 कार के फीचर्स।

Xiaomi Electric Cars Features

कंपनी के मुताबिक Xiaomi SU7 Max 2.78 सेकंड्स में 0-100 पहुंच जाती है, जो कि बहुत ही तेज रफ्तार होने वाली है। इतनी जल्दी 0-100 जाने वाली शायद ही कोई कार होगी, इसके साथ Xiaomi SU7 Max की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो पलक झपकते ही बिजली से भी तेज हो जाएगी। अगर हम बात करें Xiaomi SU7 की तो इस गाड़ी की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है जो 0-100 मात्र 5.28 सेकंड्स में पहुंच जाएगी, इसके साथ कंपनी ने कहा है कि ये इलेक्ट्रिक कारें तीन Colours Options एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे, वैंडर्ट ग्रीन में देखने को मिलने वाली हैं, xiaomi ईवी में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। इसमें हमें स्मार्ट कैबिन मिलने वाला है, इसके साथ हायपरकास्टिंग, ऑटोनोमस ड्राइविंग भी देखने को मिलने वाली हैं आने वाले समय में इस गाड़ी की कीमत का भी खुलासा होने वाला है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि Xiaomi SU7 की कीमत 200000 युआन और Xiaomi SU7 Max की कीमत 300000 युआन के आसपास होने वाली हैं, ये कारें जल्द ही सड़कों पर देखने को मिलने वाली हैं।

Read Also  छोटा पैकेट बड़ा धमाका MG Comet EV | MG की तरफ से आने वाली छोटी सी कार जिसमें फीचर्स की है भरमार, बस घर ले आओ देकर मात्र 98 हजार

ऐसी और इलेक्ट्रिक कार्स की पूरी जानकारी लेने के लिए लिंक पर टैप करें Click Here