TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Car Loan :- लेने का यह नियम नहीं जानते तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Car Loan 20/4/10: – जैसा कि आप जानते हैं कि 2023 खत्म होने वाला है और सभी कार कंपनियां अपनी कारों के ऊपर बेशुमार ईयर एंड ऑफर्स दे रही हैं। इन ऑफर्स में का लाभ उठाने के लिए भी लोग कारें खरीदने की सोच लेते हैं और लोन पर गाड़ी लेने चले जाते हैं और कई बैंक्स भी ईयर एंड में कार लोन की पेशकश करते हैं लेकिन बाद में जब गाड़ी की कोई भी ईएमआई ड्यू रह जाती है तो उन्हें पछताना पड़ता है इसमें कार लोन में 20/4/10 का नियम बहुत मदामगर साबित होता है इस नियम के माध्यम से आपको यह पता चलता है कि आपको किस तरह का कार लोन लेना चाहिए

क्या है 20/4/10 का नियम ?

20/4/10 लोन बहुत ही फायदेमंद नियम है यह आपको बताता है कि आपको किस तरह का कार लोन लेना चाहिए और कितनी अवधि तक लेना चाहिए 20/4/10 ग्राहक की आर्थिक स्थिति के हिसाब से जवाब देता है इस नियम के हिसाब से आप कार को तब खरीद सकते हैं जब आप इन तीन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं

1:- 20/4/10 में 20 का मतलब कि अगर आप कार खरीदते समय कम से कम 20% या इससे अधिक का डाउन पेमेंट कर सकते हैं तो आप इस नियम की पहली जरूरत को पूरा कर सकते हैं

Read Also  In 2024, Your Smartphone must have these features: अगर आपके फोन में ये फीचर नहीं होंगे तो आपका फ़ोन बन जायेगा डिब्बा।

2 :- 20/4/10 में 4 का मतलब यह है कि ग्राहकों को 4 साल या इससे कम अवधि के लिए कार लोन लेना चाहिए यानी कि लोन की अवधि ज्यादा से ज्यादा 4 साल होनी चाहिए इससे अधिक नहीं इसलिए आप वही कार खरीदें जिसका लोन आप 4 साल में चुका सके

3 :- 20/4/10 में 10 का मतलब यह है कि आपकी कुल ट्रांसपोर्टेशन लागत (कार की ईएमआई सहित) आपकी मासिक तनख्वाह के 10% से कम होनी चाहिए ट्रांसपोर्टेशन लागत में ईएमआई के अलावा फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्च भी शामिल होता है अब आप वही कार खरीदें जिसमें आप इन 3 जरूरतों को पूरा कर सके अगर आप इस नियम को फॉलो करते हैं तो आपके लिए गाड़ी कभी पश्ताव नहीं बनेगी

कुछ और टिप्स कार लेने के लिए

आप कार खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों पर जरूर ध्यान रखें जैसे कि जितना हो सके उतना ज्यादा डाउन पेमेंट करें कार का टॉप मॉडल खरीदने की बजाय कार का बेस मॉडल ले या कंपनी की बजाय बाहर से एक्सेसरी लगवाएं ये टिप्स आपकी जेब को नुकसान नहीं पहुंचने देंगी

अगर आप अच्छी कार की तलाश में हैं तो दिए गए लिंक पर टैप करें Read More…