TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Hyundai Creta 2024 Facelift :-अब होगी बड़ी कन्फ्यूजन

Hyundai की Creta सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है इस कार के दीवाने इसके ब्लैक कलर पर फिदा होते हैं Creta कॉम्पैक्ट SUV में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है लेकिन अब Creta के चाहने वालों के लिए Hyundai ने कन्फ्यूजन को बढ़ा दिया है क्योंकि 2024 में Hyundai अपनी Creta का पूरा डिजाइन बदलने वाला है इसलिए कुछ लोगों को Creta की पुरानी लुक्स बहुत ज्यादा पसंद थी इसलिए उन्हें Creta की यह नई लुक पसंद नहीं आएगी लेकिन कुछ लोगों को यह नई लुक बहुत पसंद आने वाली है आइए जानें क्या है नया Creta 2024 Facelift में

आखिर क्या है नया Creta 2024 Facelift में

कंपनी Creta को 2024 में बिल्कुल नया लुक देने वाली है Creta 2024 Facelift को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है इसके नए डिजाइन के कुछ फोटो भी सामने आए हैं फ्रंट से देखने में यह कुछ कुछ Hyundai की Venue की तरह लगती है इसके हेडलाइट लैम्प्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसकी फ्रंट ग्रिल को भी चेंज कर दिया गया है और इसके बैक में हमें अब कनेक्टिंग टेललैम्प्स भी देखने को मिलेंगे

Read Also  Apple Car Launch Update: अब लॉन्च होगी सेमी-ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन के साथ

Creta 2024 Facelift Features

इसके इंटीरियर में हमें नए ड्यूअलटोन लुक देखने को मिलेंगे इसके साथ इसमें हमें वेंटीलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट या रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EDD, ESP जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसके साथ इसमें हमें बिल्कुल नए एलॉय्स के साथ ORVMऔर शार्कफिन एंटेना Blacked out होने वाले हैं

Creta 2024 Facelift (ADAS) Feature

इसमें हमें लेवल 2 का ADAS मिलने वाला है जिसमें हमें , लेन डिपार्चर, लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ड्राइव एटेंशन अलर्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे

Creta 2024 Facelift Engine

इसमें हमें इंजन में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिलने वाला है हुंडई क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट में हमें वही पुराना इंजन देखने को मिलेगा इसमें सिर्फ लुक्स में बदलाव किए गए हैं

Hyundai i20 n line के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए लिंक पर टैप करें Read More…..