TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

HTET Dec-2023 Verification: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन का एक और मौका, जमा करवाना होगा 10000 रुपये शुल्क।

HTET Dec-2023 Verification: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन का एक और मौका। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने प्रेस नोट जारी करके दी जानकारी।

HTET Dec-2023 Verification
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन का एक और मौका। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने प्रेस नोट जारी करके दी जानकारी।

HTET Dec-2023 Verification

आपको विदित होगा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (HTET) का आयोजन 02 और 03 दिसम्बर, 2023 को किया गया था। और इस परीक्षा का परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किया गया था।

जो अभ्यर्थी बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं करवा पाए थे, ऐसे लेवल-2 के कुल 1308 अभ्यर्थियों का रिजल्ट शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 दिसम्बर, 2023 को RLV (Result late due to verification) घोषित किया गया था।

इन अभ्यर्थियों को द्वारा 01 से 07 जनवरी तथा 17 से 19 जनवरी, 2024 तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाने के अवसर दिए गए थे। जो अभ्यर्थी इन तिथियों में भी वेरिफिकेशन नहीं करवा पाए, उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है। कब होगी वेरिफिकेशन?, क्या लगेगा शुल्क?, इस सारी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें, हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

इन अभ्यर्थियों का नहीं लगेगा कोई भी शुल्क ।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी है कि जिन अभ्यर्थियों को 01 से 07 जनवरी तथा 17 से 19 जनवरी, 2024 तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के अवसर दिए गए थे, वह किसी कारणवश बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं करवा पाए, ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी, 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन करवाने के लिए कोई भी विलम्ब शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ऐसे 76 अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।

इन अभ्यर्थियों को देना होगा 10,000 रुपये विलम्ब शुल्क।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने इसके अलावा जानकारी दी है कि अभ्यर्थी जो 17 और 18 दिसम्बर, 2023, तथा 21 और 22 दिसम्बर, 2023, तथा 01 से 07 और 17 से 19 जनवरी, 2024 तक दिए गए चारों अवसरों में बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे, ऐसे अभ्यर्थी भी 19 से 21 फरवरी, 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकते हैं, पर इन अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन करवाने के लिए निर्धारित विलम्ब शुल्क 10,000 रुपये जमा करवाना होगा। इन 566 अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बायोमेट्रिक सत्यापन करवाने के लिए क्या दस्तावेज़ हैं जरुरी?

बोर्ड मुख्यालय में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र तथा मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर जाना अनिवार्य होगा। इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नम्बर पर इस बारे संदेश भेजे जा रहे हैं।

Read Also  बोर्ड एग्जाम देते समय इन बातों का रखें ध्यान | Keep these things in mind while giving the Board Exam

शिक्षा से संबंधित और जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।