अगर आप भी iPhone 15 खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से रुके हुए हैं तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। अगर आपका बजट 50 हजार रुपए तक का है तो बिलकुल नया iPhone 15 आपका हो सकता है, आइए जानें क्या है iPhone 15 के ऑफ़र्स।
iPhone 15 offers
JioMart पर iPhone 15 की कीमत 70,900 रुपये रखी गई है, जिओमार्ट पर हमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफ़र देखने को मिल रहा है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो iPhone 15 की कीमत 50,900 रुपये रह जाएगी, इसके बाद आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक की छूट देखने को मिल रही है, जिससे iPhone 15 की कीमत 46,900 रुपये होने वाली है। इस कीमत पर अगर आप iPhone 15 खरीदने में कामयाब हो जाते हैं तो यह किसी लॉटरी से कम नहीं होने वाला क्योंकि इस प्राइज पर iPhone 15 में जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। आइए जानें iPhone 15 की विशेषताएँ।
iPhone 15 Specs
प्रोसेसर
iPhone 15 में हमें बहुत ही शक्तिशाली A16 Bionic चिपसेट देखने को मिलता है जो आपको हैवी टास्किंग को बड़ी ही आसानी से करने में मदद करेगा।
कैमरा
कैमरे की बात करें तो, कैमरे में हमें 48MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें हमें 12MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। कैमरा के मामले में इस स्मार्टफोन का कोई जवाब नहीं है, अगर आप वीडियोग्राफी के शौकीन हैं तो iPhone 15 आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो, इसमें हमें 3,349 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो हमें आराम से पूरा दिन निकाल कर देगी, और यदि आप हैवी गेमिंग करते हैं तो यह आपको आराम से 5 से 6 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम देगा। चार्जिंग की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग का Support करता है जो 0 से 100 मात्र डेढ़ घंटे में हो जाता है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें हमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना OLED पैनल देखने को मिलता है जो 2,556 x 1,179 पिक्सेल निकाल कर देता है। iPhone 15 , 60 हर्ट्ज पर काम करता है, लेकिन iPhone 15 का 60 हर्ट्ज भी बहुत ही स्मूथ महसूस होता है।
ऐसे ही और जानकारी के लिए लिंक पर टैप करें