TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Royal Enfield Shotgun 650 दमदार लोगों की दमदार बाइक

Royal Enfield ने हाल ही में अपनी नई बाइक Royal Enfield Shotgun 650 का मोटोवर्स एडिशन पेश किया था, जो एक लिमिटेड एडिशन था। Royal Enfield ने जिसकी सिर्फ 25 बाइक्स ही बेचनी थीं। अब Royal Enfield ने अपने Shotgun 650 का रेगुलर एडिशन शोकेस कर दिया है, जो जल्दी ही आपको भारतीय सड़कों पर देखने को मिलेगा।

Royal Enfield Shotgun 650 के रेगुलर और लिमिटेड एडिशन में क्या है अंतर ?-

अगर हम रेगुलर और लिमिटेड एडिशन मॉडल के अंतर की बात करें तो इसमें सिर्फ पेंट जॉब का ही अंतर है। इसके अलावा दोनों ही बाइक्स में इंजन विकल्प और डिज़ाइन एक जैसा ही देखने को मिलता है।

Shotgun 650 Engine and Mileage:-

इस बाइक में 648 CC का पैरलेल ट्विन 4 स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 46.3 एचपी की अधिकतम पावर और 52.3 न्यूटन-मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज निकाल कर देगी।

Read Also  Apple Car Launch Update: अब लॉन्च होगी सेमी-ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन के साथ

अगर आप इस Bike के बारे में अधिक जानकारी चाहते हो तो निचे दिए गए विडिओ लिंक पर क्लिक करे

Video Source:- Gagan Choudhary official Youtube

Shotgun 650 Design and Dimensions:-

Royal Enfield की नई मोटरसाइकल Shotgun 650 लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और ऊंचाई 1105 एमएम है। शॉटगन 650 का व्हीलबेस 1465 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 140 एमएम है। इस मोटरसाइकल की सीट हाइट 795 एमएम है। 240 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है।

Royal Enfield Shotgun 650 में राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील, 320 एमएम के फ्रंट और 300 एमएम के रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस जैसी खूबियां भी मिलती हैं।

Shotgun 650 के Color Option:-

Royal Enfield Shotgun 650 को स्टेंसिल वाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।