इस साल लॉन्च हुई Tata Nexon ने भारतीय बाजार में धमाल मचा कर रख दिया। लोगों ने इसे जमकर खरीदा क्योंकि नई Tata Nexon देखने में जितनी सुंदर लगती है, उतने ही कमाल के फीचर्स भी हैं, जो कि इस गाड़ी को वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं। आइए इसके अपग्रेडेड फीचर्स के बारे में जानें जो आपको इस गाड़ी को खरीदने के लिए कर देंगे मजबूर।
1. Tata Nexon Facelift का नया Digital Instrument Cluster:-
इस बार Tata Motors ने अपनी नई Tata Nexon में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दे दिया है, जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लगता है।
2. Tata Nexon Facelift का नया features 360 degree Camera:-
Tata Nexon में इस बार 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है, जो आपको ट्रैफिक में भी सुरक्षित गाड़ी चलाने में मददगार साबित होगा।
3. Fully Automatic Climate Control:-
नई Tata Nexon में फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर को भी एड कर लिया गया है, जो पैसेंजर के सफर को और भी आरामदायक बनाता है।
4. 10.25 inch Infotainment System:-
पहले Tata Nexon में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता था, जिसे इस बार टाटा मोटर्स ने अपग्रेड करके नई Tata Naxon Facelift में 7 इंच से बढ़ाकर 10.25 इंच कर दिया है।
5. Six Airbags:-
पहले Tata Nexon के बेस मॉडल में केवल 2 ही एयरबैग आते थे। लेकिन इस बार टाटा मोटर्स ने सेफ्टी स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए अपनी नई टाटा नैक्सन के बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग्स देने शुरू कर दिया है।
आपको बता दूं कि ये सभी फीचर्स वैरिएंट टू वैरिएंट वेरी करते हैं।
1 thought on “Tata Nexon Facelift:- Tata Nexon के पाँच ऐसे फीचर्स जो इसे खरीदने पर कर देंगे मजबूर”
Comments are closed.