TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

What was Redmi’s First Smartphone in india :- रेडमी के इस फ़ोन ने सैमसंग को भी हिला डाला

Redmi’s First Smartphone : चीन की टेक कंपनी (XIAOMI) अपने सब ब्रांड REDMI पर लम्बे समय से काम कर रही थी कंपनी अपना एक बेहतरीन फोन मार्केट में उतारना चाहती थी लेकिन भारत में लावा, माइक्रोमैक्स, इंटेक्स जैसी कंपनियां ने अपना दब्दबा जमा रखा था ऐसे में एक बिल्कुल नया स्मार्टफोन ब्रांड भारत में उतारना काफी रिस्की काम था लेकिन रेडमी ने अपना पहला स्मार्टफोन जुलाई 2014 में रेडमी 1s भारतीय बाजार में उतार दिया, इस फोन ने बाकी स्मार्टफोन कंपनियों सहित सैमसंग की सेल्स को भारी नुकसान पहुंचाया। रेडमी 1s बजट स्मार्टफोन्स में आने वाला फोन था, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन्स उस समय के बाकी फोन्स से कहीं ज्यादा थीं, जिससे रेडमी बहुत तेजी से भारत में अपनी जगह बनाता जा रहा था।

Redmi’s First Smartphone in india ( Redmi 1s ) specifications

उस समय आने वाले सभी बजट स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन बहुत कम होती थी अगर किसी ने अच्छी स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन खरीदना होता तो उसे अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था। रेडमी ने इसी बात का फायदा उठाते हुए ( Redmi’s First Smartphone ) रेडमी 1s में कम पैसों में फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाली स्पेसिफिकेशन्स दे दीं, उस समय रेडमी 1s में 4.7 इंच का टच स्क्रीन और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और Qualcomm snapdragon 400 प्रोसेसर दे दिया था, जो उस समय सैमसंग भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था। यह प्रोसेसर उस समय का सबसे फास्ट प्रोसेसर था, इसके साथ इसमें 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज दे दी गई थी जिसके साथ यह फोन एक बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन बन गया था, इसमें 2000 mAh की बैटरी और साथ ही एंड्रॉयड 4.3 आउट ऑफ द बॉक्स दी गई जो उस समय के किसी भी बजट स्मार्टफोन में नहीं मिल रहा था।

Read Also  Redmi Note 13 Pro 5G: 4 जनवरी को लॉन्च होगा, जिन्हें 5,100mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Redmi’s First Smartphone in india ( Redmi 1s ) की कीमत

रेडमी 1s की कीमत कंपनी ने ऐसी रखी कि बाकी सभी स्मार्टफोन कंपनियों को झटका लगा रेडमी ने अपने ( Redmi’s First Smartphone ) रेडमी 1s की कीमत मात्र 5999 रुपए रखी, जिसने सैमसंग की Tension बढ़ा दी क्योंकि सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स को महंगे दामों पर बेच रहा था, महंगे होने के बाद भी सैमसंग कुछ खास स्पेसिफिकेशन नहीं दे पा रहा था, ऐसे में लोग सैमसंग को छोड़ कर रेडमी 1s को खरीदने लगे क्योंकि लोगों को कम कीमत पर सैमसंग से अच्छी स्पेसिफिकेशन्स मिल रही थीं।

Redmi 1s के बाद ?

रेडमी 1s की अच्छी सेल्स के बाद रेडमी ने अपना दूसरा फोन रेडमी 2, 2015 में लॉन्च किया, जिसे लोगों ने जमकर खरीदा इसके बाद तीसरा फोन रेडमी 3, 2016 में निकाला जिसके बाद रेडमी एक के बाद एक फोन निकलता गया और आज रेडमी नंबर 1 स्मार्टफोन Brands में आता है आज लोग रेडमी के फोन्स को बहुत पसंद करते हैं।

Redmi’s First Smartphone in india ( Redmi 1s ) full specifications

Display:

  • Size: 4.7 inches
  • Resolution: 720 x 1280 pixels (HD)
  • Type: IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors

Platform:

  • Operating System: Android 4.3 (Jelly Bean), upgradable to 4.4.2 (KitKat)
  • Chipset: Qualcomm MSM8228 Snapdragon 400
  • CPU: Quad-core 1.6 GHz Cortex-A7
  • GPU: Adreno 305
Read Also  Microsoft Copilot: अगर आप भी माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट टूल कोपायलट से करते हो ऐसा कुछ, तो आपका एकाउंट भी हो सकता है बैन।

Memory:

  • RAM: 1 GB
  • Internal Storage: 8 GB
  • Expandable Storage: microSD, up to 64 GB

Camera:

  • Primary (rear): 8 MP, autofocus, LED flash
  • Features: Geo-tagging, touch focus, face/smile detection, HDR
  • Video: 1080p@30fps
  • Secondary (front): 1.6 MP

Battery:

  • Type: Li-Ion 2000 mAh, removable

Connectivity:

  • SIM: Dual SIM (Micro-SIM, dual stand-by)
  • Network: GSM / HSPA
  • Wi-Fi: Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot
  • Bluetooth: v4.0, A2DP
  • GPS: Yes, with A-GPS, GLONASS
  • USB: microUSB 2.0, USB On-The-Go

Other Features:

  • Sensors: Accelerometer, gyro, proximity, compass
  • Messaging: SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM
  • Browser: HTML5
  • Radio: FM radio
  • Java: No

2024 में आने वाले फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर टैप करें। Click Here