TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Dunki Box Office Collection : Day 1 क्या शाहरुख़ ख़ान की डंकी रणबीर की ‘एनिमल’ को टक्कर दे पाएगी?

Dunki Movie Box office Collection
 image credit : Dunki Movie Offcial

Dunki Box Office :

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ मूवी ने 21 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से सिनेमाघरों का रुख किया। यह साल 2023 में आने वाली शाहरुख़ ख़ान की तीसरी फ़िल्म है, इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ और ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई कर चुकी है। “डंकी” मूवी को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह था, पर फिर भी डंकी मूवी पहले दिन उतनी कमाई नहीं कर पाई।आइए जानते हैं, ‘डंकी’ मूवी ने अपने पहले दिन कितनी कमाई की।

Dunki Movie Box office Collection
 image credit : Dunki Movie Offcial

Dunki Box Office Collection Day 1 :

डंकी मूवी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ था, पर फिल्म वर्क डे पर रिलीज़ होने के कारण पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ मूवी ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ की कमाई की है। “हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं, आधिकारिक आंकड़ों के आने पर इनमें थोड़ा सा बदलाव आ सकता है।

जवान और पठान मूवी की पहले दिन की कमाई :

आपको बता दूं कि इसी साल 2023 में शाहरुख़ ख़ान की दो मूवीज़ पहले भी आ चुकी हैं जिन्होंने खूब कमाई की थी। ‘पठान’ मूवी के पहले दिन की कमाई 57 करोड़ रुपये थी। वहीं ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Read Also  Bollywood के इस एक्टर ने 2500 करोड़ रुपये कमाकर रचा इतिहास।

एनिमल मूवी की पहले दिन की कमाई :

वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है, ‘एनिमल’ मूवी ने पहले दिन ₹63.80 करोड़ रुपये कमाए थे।

1 thought on “Dunki Box Office Collection : Day 1 क्या शाहरुख़ ख़ान की डंकी रणबीर की ‘एनिमल’ को टक्कर दे पाएगी?”

Comments are closed.