21 दिसंबर को डुंकी मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फ़िल्म को लेकर बहुत हाइप बनी हुई है। फ़ैंस इतनी बेसब्री से डुंकी का इंतज़ार कर रहे हैं कि एडवांस टिकट बुकिंग की अच्छी-खासी सेल हो रही है। जवान, पठान के बाद शाहरुख़ ख़ान की 2023 की यह तीसरी मूवी है। और इसकी लोकप्रियता को देखकर लग रहा है ये भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है।
Dunki Movie First Day Advance Booking
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म (Dunki) डंकी की लोकप्रियता इतनी बढ़ी हुई है कि उनके चाहने वालों ने मूवी की एडवांस बुकिंग में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली शाहरुख़ ख़ान की ‘डुंकी’ मूवी अब तक 360,508 टिकट्स बिक चुकी हैं। डंकी मूवी ने भारत में अब तक एडवांस बुकिंग से 10.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख़ ख़ान की यह पहली मूवी है। शाहरुख़ ख़ान के फैन क्लब SRK Universe ने भी ‘डंकी’ मूवी की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। इसका पहला शो मुंबई के प्रसिद्ध Gaiety Galaxy में 5:55 पर होगा।
1 thought on “Dunki Movie : रिलीज़ होने से पहले ही डंकी ने शुरू की कमाई। जानिए कितने कमा लिए एडवांस बुकिंग से”
Comments are closed.