TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

DUNKI Box Office Day 6 – धीमी हुई डंकी की रफ्तार कमाई हुई कम

Dunki Box Office : Day 6 Dunki movie ki kamai
Dunki Movie Official

DUNKI Box Office Day 6 शाहरुख़ ख़ान की डंकी मूवी को रिलीज़ हुए आज 6 दिन हो चुके हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी मूवी का शाहरुख़ ख़ान के फ़ैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। डंकी मूवी को लेकर लोगों में इतना क्रेज़ था कि रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग में डंकी ने 10.26 करोड़ रुपये कमा लिए थे, पर रिलीज़ के बाद जब डंकी का क्लाश प्रभास की ‘सलार’ मूवी से हुआ तो डंकी की कमाई घटने लगी। आइए जानते हैं कितने कमाए हैं अब तक डंकी मूवी ने

Dunki Box Office collection Dunki movie ki kamai
Dunki Movie Official

DUNKI Box Office Day 6

रिलीज़ होने के बाद डंकी मूवी 5 दिन तक तो अच्छी-ख़ासी कमाई करती रही लेकिन 6वें दिन एकदम से गिर गई है। डंकी मूवी ने 5वें दिन 24.32 करोड़ रुपये कमाए और 6वें दिन पर उसकी कमाई लगभग 10 करोड़ के करीब सिमट गई। डंकी के रिलीज़ के दूसरे दिन प्रभास की ‘सलार’ मूवी भी रिलीज़ हुई जिसका असर डंकी मूवी पर देखने को मिला। डंकी ने यहां पहले दिन29.2 करोड़ की कमाई की थी वहीं प्रभास की सलार ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 90.7 करोड़ रुपये कमाए थे।

Read Also  Namrata Malla ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें, लोगों ने कहा अरे बाप रे।

दिन के हिसाब से डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिनडंकी की कमाई
पहला दिन29.2 करोड़
दूसरा दिन20.12 करोड़
तीसरा दिन25.61 करोड़
चौथा दिन30.7 करोड़
 पांचवा दिन24.32 करोड़
छठा दिन10.50 करोड़

डंकी की अब तक की कुल कमाई

DUNKI Box Office Day 6 देखा जाए तो इस साल रिलीज़ होने वाली शाहरुख़ की ‘जवान’ और ‘पठान’ मूवी के मुकाबले डंकी काफी पीछे चल रही है। रिलीज़ के बाद डंकी मूवी ने अब तक 140.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 7वें दिन तक यह 150 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर लेगी।