TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

KTM Duke 390 :- Duke 390 2024 के बेहतरीन फीचर्स और कीमत

KTM ने अपनी Duke 390 को अपग्रेड कर भारतीय बाजार में उतार दिया है KTM Duke 390 की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए लोग नई Duke 390 को जमकर खरीदने वाले हैं। Duke 390 में हमें पावरफुल इंजन और लुक्स देखने को मिलती है इस बाइक की रोड प्रेसेंस भी जबरदस्त देखने को मिलती है।

KTM Duke 390 design

इस बाइक में हमें जबरदस्त लुक्स देखने को मिलता है KTM Duke 390 में हमें दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं इसमें हमें Orange और Blue कलर देखने को मिलता है दोनों ही कलर्स देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और इसमें हमें बिल्कुल नया एलईडी हेडलाइट डिजाइन देखने को मिलता है।

KTM Duke 390 features

इसमें हमें नया 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमें हम हमारा स्मार्टफोन ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं, इसमें हमें स्पीड, आरपीएम, म्यूजिक कंट्रोल, फोन कॉल्स, स्मार्टफोन बैटरी, इसमें हमें तीन राइडिंग मोड्स STreet, Rain और Track मोड भी देखने को मिलता है इसके साथ इसमें हमें USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलता है इस बाइक में हमें LED DRL देखने को मिलता है

Read Also  Tata Nexon Facelift:- Tata Nexon के पाँच ऐसे फीचर्स जो इसे खरीदने पर कर देंगे मजबूर

KTM Duke 390 Engine

KTM Duke 390 एक परफॉर्मेंस बाइक है इसमें हमें 399CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड यूरो 5.2 इंजन देखने को मिलता है जो प्रोड्यूस करता है 44.86 PS और 39 NM का टॉर्क जो इस बाइक को जबरदस्त पिकअप देता है और इसमें हमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है ड्यूक 390 में हमें 164 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है और यह 0-100 मात्र 5.9 सेकंड्स में पहुंच जाता है इसमें हमें 28.40 Kmpl की माइलेज देखने को मिलती है और इसमें हमें 15 लीटर का Fuel Tank देखने को मिलता है

कीमत

केटीएम ड्यूक 390 की कीमत 3.11 लाख रुपए एक्स शोरूम देखने को मिलती है इस बाइक में हमें कंपनी की तरफ से कुछ ऑफर्स भी मिल सकते है

1 thought on “KTM Duke 390 :- Duke 390 2024 के बेहतरीन फीचर्स और कीमत”

Comments are closed.