TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

Samsung User Alert :- अगर आप भी सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप भी हैकर्स के निशाने पर हो सकते हैं

भारत सरकार की एजेंसी CERT-in ने सैमसंग स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक जरुरी सूचना जारी की है अगर आप इस खबर से अचूक रहेंगे तो आपका बैंक बैलेंस छुटकियों में ज़ीरो हो सकता है। अगर आप इस हैकिंग हमले से बचना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें

क्या है CERT-in ?

CERT-in ने सैमसंग यूज़र्स के लिए हाई रिस्क चेतावनी जारी की है। CERT-in, यानी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है और इसका काम इंटरनेट से जुड़े सुरक्षा खतरों को लेकर लोगों को आगाह करना है।

क्यों जारी किया गया सैमसंग यूज़र्स अलर्ट?

अगर आप भी Samsung User हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप जल्दी ही स्तर्क नहीं होते तो हैकर्स आपके फोन की सुरक्षा को बायपास कर सकते हैं और आपका सारा निजी डेटा बैंक बैलेंस हैकर्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। CERT-in के मुताबिक सैमसंग फोन्स के सुरक्षा सिस्टम में हैकर्स को कोई रास्ता मिल गया है जिसके माध्यम से हैकर्स आपका सारा डेटा एक्सेस कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। अगर आपके सैमसंग फोन में Android Version 11, 12, 13 या 14 चल रहा है तो हैकर्स आसानी से आपके फोन का एक्सेस पा सकते हैं।

कैसे बचे इस हैकिंग से?

अगर आप इस हैकिंग से बचना चाहते हैं तो आपको जल्दी ही लेटेस्ट Security Update को करना होगा जो सैमसंग कंपनी ने सभी सैमसंग मोबाइल्स में दे दिया है। इस Security update में सैमसंग ने उस दिक्कत का समाधान कर दिया है जिसके माध्यम से हैकर्स आपका फोन हैक कर सकते थे। अगर आपने अभी तक अपने सैमसंग मोबाइल में लेटेस्ट Security Update नहीं किया है तो जल्दी जाएं और अपडेट करें ताकि आपकी Privacy बनी रहे

Read Also  गरीबों के लिए लॉन्च किया Redmi ने धमाकेदार Redmi note 12 5G स्मार्टफोन, जो कम बजट वालों की ख्वाहिशों में उतरेगा खरा।

1 thought on “Samsung User Alert :- अगर आप भी सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप भी हैकर्स के निशाने पर हो सकते हैं”

Comments are closed.