TaazaTales WhatsApp Channel Join Now
TaazaTales Telegram Channel Join Now

तापसी पन्नू ने शेयर की हॉट तस्वीरें, फैंस के दिलों पर किया जादू। Taapsee Pannu

Hot-Taapsee-Pannu-Pictures
Taapsee Pannu Official Instagram

Taapsee Pannu : एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिसने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीता। जी हां, हम तापसी पन्नू की बात कर रहे हैं। फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले तापसी पन्नू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। तापसी पन्नू की अदाकारी के जादू ने देशभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया है। तापसी पन्नू की अदाकारी हो या फिर उनका ग्लैमरस अंदाज, लोगों को अपना दीवाना बना लेता है।

तापसी पन्नू ने शेयर की हॉट तस्वीरें | Taapsee Pannu

तापसी पन्नू अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। तापसी पन्नू के इंस्टाग्राम पर 20.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हाल ही के दिनों में तापसी पन्नू ने अपनी काफी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं।तापसी पन्नू ने अपनी एक पोस्ट में अपनी एक तस्वीर डालकर लिखा।

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

Taapsee Pannu
Taapsee Pannu Official Instagram

तापसी पन्नू की ऐसी अदाएं देखकर उनके फैंस फिदा हो गए। तापसी पन्नू की इस पोस्ट पर लाखों लोगों ने लाइक किया। उनके फैंस ने कमेंट्स में तापसी की खूबसूरती को लेकर तारीफ के पुल बंधते नजर आए।

Read Also  Anushka Sharma Baby Boy अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार बने माता-पिता, जानिए उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा

लाल साड़ी में बिखेरी अपनी अदाएं | Taapsee Pannu

इन दिनों तापसी लगातार अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज़ अपलोड कर रही हैं। वही उन्होंने लाल साड़ी में हाथ में रेड रोज़ लेकर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देखकर किसी का भी दिल तापसी पन्नू पर आ जाए। उन्होंने फोटोज़ के साथ एक कैप्शन भी डाला।

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!

तापसी की इन कातिल निगाहों को देखकर कोई भी मदहोश हो जाए। तापसी की डंकी मूवी हाल ही में रिलीज़ हुई है, उन्होंने इसमें शाहरुख़ ख़ान के साथ काम किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि तापसी और शाहरुख़ ख़ान एक साथ फिल्म में दिखाई दिए हैं। तापसी की नई मूवी ‘वो लड़की है कहां‘ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा‘ भी जल्दी ही रिलीज़ होने वाली हैं।

तापसी पन्नू ने हाल ही में व्हाइट साड़ी में भी कुछ फोटोज़ अपलोड की हैं, जिनमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस फोटो में भी शायराना अंदाज में कैप्शन डाला है। उन्होंने लिखा है कि

“Satrangi dunia ke har rang mein badaa bhed hai, Maine jisey chaha uss ishq ka Rang Safed hai.. “
-Shivanshi Tiwari

तापसी पन्नू की योग्यता क्या है?

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से की और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। स्नातक करने के बाद, पन्नू ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।

Read Also  Animal Box Office Collection Day 14 एनिमल फिल्म ने 14वें दिन की इतने करोड़ की कमाई

तापसी पन्नू की पहली हिंदी फिल्म कौन सी है?

2013 में, पन्नू ने डेविड धवन की कॉमेडी चश्मे बद्दूर से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया